मंज़िल स्पोर्ट्स क्लब
मेरे सभी प्यारे
साथियों मैं विकास कुमार मंज़िल में Sports के बारे में कुछ बाते लिख रहा हूँ | जो आप सभी लोगों को पढ़कर अच्छा लगेगा और अगर
अच्छा लगे तो Please
तारीफ़ जरुर करना
जिससे आप लोगों के द्वारा की गई तारीफें मुक्कमल हो जाये शुक्रिया !
तो दोस्तों मै
शुरू करता हूँ की मंज़िल में Sports के द्वारा हम लोग अपने बच्चों को क्या-क्या गेम कराते है | मंज़िल Sports के द्वारा सभी बच्चों को बैडमिंटन, वालीबाल और क्रिकेट खिलाते है |
बैडमिंटन और
वालीबाल हमारे बच्चे नीचे सुजान सिंह पार्क में (Mon,Wed and Fri) शाम को 5 बजे से 7
बजे तक खेलते है
|
हमारे मंज़िल के
सभी बच्चे एक साथ मिलकर खेलते है, और एक –
दुसरे का सहयोग
करते है |
इससे हमारे सभी
बच्चों का शाररिक व् मानसिक रूप से विकास होता है |
मंज़िल में कुछ
महीने ऐसे भी आते है जिन महीनों में बच्चों की परीक्षा होती है तो उन महीनों में Sports रोक दिया जाता है जैसे मार्च और अप्रैल
महीनों में कुछ समय के लिए रोक देते है | पर कुछ भी हो मंज़िल के बच्चे बड़ी बेताबी से बैडमिंटन और वालीबाल का इन्तज़ार
करते है कि कब दुबारा से शुरू हो और जैसे ही दुबारा शुरू होता है बच्चो की संख्या
बहुत बढ़ जाती है |
अभी तक आप लोगों
ने बैडमिंटन और वालीबाल के बारे में पढ़ा ! अब में आपको बताने जा रहा हूँ मंज़िल के
क्रिकेट के बारे में और बात करता हूँ कि कब मंज़िल के बच्चें बढे अर्से के बाद
क्रिकेट खेलने के लिए गये |
बात है 10 दिसम्बर साल 2017 की जब एक हफ़्ता पहले मैंने मंज़िल में पहली बार क्रिकेट खिलाने का Notice बनाया और Notice बनने के चार दिन बाद और बच्चों को Sign-up करने की जगह ही नही मिली | फिर मुझे उस Notice में एक ओर पेज जोड़ना पड़ा बच्चों के Sign-up के लिए, क्योंकि बच्चों के Sign-up
इतने ज्यादा आ
गये थे |
उस समय मै महसूस
कर पा रहा था कि जैसे किसी प्यासे को पीने के लिए पानी मिल जाता है, और जैसे कि हमारे सभी बच्चों को बड़े अर्से से
इन्तज़ार था कि कोई मंज़िल में क्रिकेट खिलाने वाला मिल जाये और फिर जैसे क्रिकेट
मंज़िल में शुरू हुआ उसके बाद अब हर बच्चा बोलता है कि अब अगली बार कब जा रहे है
क्रिकेट खेलने और वो सभी बच्चों का उत्साह देखने को मिलता है | पिछले कुछ समय में हम सब लोग क्रिकेट खेलने
गये है,
एक बार ऐसा हुआ
था कि ऑस्ट्रेलिया से कुछ लोग दिल्ली में भ्रमन करने के लिए आये थे और अचानक उन
लोगों की योजना क्रिकेट खेलने की बनी, फिर सोचना किस बात का एक ही दिन में सभी बच्चों से बात की और हो गई पूरी टीम तैयार
|
उन सभी लोगों ने
हमारे साथ खेलकर बहुत आनंद का अनुभव किया और हम सभी लोगों ने उन लोगों के साथ | फिर बाद में उन लोगों ने खुश होकर हमे एक
क्रिकेट किट भी दी थी जिसके लिए हम सब ने उनका तह-दिल से अभिनंदन किया था | मेरे और सभी बच्चो के लिए वह पल बहुत उत्साहित भरा और यादगार रहेगा |
Written By Vikas Jai Janiya.
acha likha hai.
ReplyDelete