Wednesday, April 30, 2014

हम खुद ही से लड़ ना पाए


Photo by Anurag Hoon
Senior Coordinator in Manzil

हम खुद ही से लड़ ना पाए
सबको जिसकी राह दिखाई
उसपे खुद ही चल ना पाए,

Gratitude Note


याद है वो आपसे मिलना
आपका पहला दिन और हमारा लेट पहुचना
फिर साधारण सी बातें करना
और एक दूसरे को समझना

Inspirational Story


अध्ययन जगमगाती आँखों में बसे उन सपनो को हकीकत में बदलने के लिए बेताब हैं जो उनकी विचारधारा और जीवन को नई दिशा दे। अध्ययन का सफ़र 2009 से आरम्भ हुआ जिसकी नींव अमित तिवारी ने रखी जो 10 साल तक मंजिल के छात्र रहे |

Sunday, April 27, 2014

Beyond Manzil

कितना अच्छा हो की पढ़ाई के कुछ नए तरीके पता चलें जिनसे हम उन्ही किताबी चीजों को करके  देखके उन्हें समझ सकें पूरी दुनिया क्लास रूम बन जाये और हम सब विद्यार्थी।  वाह........ सोच के ही कितना अच्छा लग रहा है तो ये हो जाये तो मज़ा ही जाये। मंज़िल के कुछ ऐसे ही तरीके  हैं लोगों को पढ़ाने और सिखाने के, उन्ही तरीको को जानने का तरीका है ये बियॉन्ड मंज़िल का छोटा सा कोना।