Friday, February 13, 2015

Manzil’s Got Talent



Manzil’s Got Talent


मंजिल गॉट टैलेंट की कहानियों ने मंजिल कि कितनी प्रतिभाओ को बाहर निकाला और उन्हें मोका दिया अपनी रंगीन ज़िन्दगी के पन्नों को और लोगों के साथ साँझा करने का | कुछ लोग रंगीन पन्नों की तरह मंजिल में आते है और यहाँ आ के अपने पन्नों में वो रंग ले जाते है जो उन्हें चाहिए और कुछ लोग ऐसे भी आते है जो कोरे पन्नों जैसे होते है और अपनी पसंद का रंग अपने ज़िन्दगी रूपी पन्नों में खुद भर लेते है | मंजिल गॉट टैलेंट कुछ ऐसे ही पन्नों और रंगों का डब्बा है जो हर बार एक नए पन्ने और रंग के साथ आता है |

आज के मंजिल गॉट टैलेंट के डब्बे की कहानी हमारे सबसे अनूठे पन्ने आमिर खान की है | अंग्रेजी के प्रति प्यार आमिर को मंजिल लाया | कोई कैसे भूल सकता है आमिर का वो पहला दिन मंजिल में जब वो भरा हुआ था सवालों से और उस जिज्ञासा में की एक एसी जगह है इस दुनिया में जहाँ अलग-अलग तरह के रंगों को सहराया जाता है | कुछ ही समय बाद आमिर ने मंजिल की फिल्म मेकिंग क्लास में दाखिला लिया और उसमें आने के बाद ही उसको अपनी सही मंजिल का पता चला | एक सफल फ़िल्मकार बनना ही आमिर का उदेश्य है और उसके लिए आमिर हर वो शिक्षा ले रहा है जो उसे एक फ़िल्मकार बना सके साथ ही साथ आमिर हर वो कोशिश कर रहा है अपने कोशल को और निखारने की जो उसको अपनी मंजिल के और करीब ले जा सके | महज़ दो साल में आमिर ने तीन जगहों से फिल्म मेकिंग एवं विजुवाल डॉक्यूमेंटेशन का कोर्स कर हाल ही मे मंजिल मसस्टिक्स (मंजिल का म्यूजिक बैंड) में बतोर फिल्मकार जुड़ा है |  

आमिर की प्रतिभाओ के रंग सिर्फ फिल्म मेकिंग तक ही सिमित नहीं है | आमिर को अच्छा लगता है निर्जीव वस्तुओं मे जान डालने का और साथ ही साथ आमिर का मानना ये भी है कि वो अपनी भावनाओं को रंगों के ज़रिये ज्यादा बेहतर से वियक्त कर सकता है | T-shirt से लेकर हेलमेट तक और दीवारों से लेकर जूतों तक आमिर के टैलेंट का डब्बा हर जगह खुला है और हमारे इस मंजिल के पन्ने के इस रंग के ज़रिये खूब वाह-वाही बटोरी है | 

हाल ही में अपने सपनों को और ऊँची उड़ान देने के लिए आमिर ने ये संकल्प लिया है के वो अपने रंगों की और कैमरे की कोशलता को इस्तेमाल करते हुए अगले 1 साल के अंदर-अंदर 1 अच्छा DSLR कैमरा लेगा जिसको लेने के लिए आमिर हर वो कोशिश कर रहा है जो उसको उसकी मंजिल तक पहुचा सके | आमिर दावा करता है कि वो T-shirt, हेलमेट, दिवार, कागज़, जूतों या किसी भी चीज़ में एसे रंग भर सकता है जो उसको सजीव बना दे | कुछ हमारे ही साथी जैसे The Cafe Life, Tech Mahindra Foundation, अनन्या, अनुराग और कई और दोस्तों ने आमिर के रंगों को करीब से समझा और उसको कुछ प्रोजैक्ट दिए जिसके ज़रिये आमिर अपनी उड़ान को सहारा दे पाया अपनी मंजिल तक पहुचने के लिए | आज-कल आमिर AIF नामक संस्थान के लिए एक विडियो बना रहा है जिसके ज़रिये वो अपने रंग रूपी प्रतिभा को और लोगों तक पहुचा सके |

(Anurag Hoon)

No comments:

Post a Comment