Tuesday, March 22, 2022

Funny incidents by Manzillion


Saturday की बात है, मैं online science की class attend कर रही थी, दीदी ने मुझसे सवाल पूछा और जब मेरी बारी खत्म हो गई तो मैं अपना माइक mute करना भूल गई। तभी मैंने अपनी मम्मी को मज़ाक-मज़ाक में कहा कि "आप मुझे किस्सी भी नहीं करते हो", उस वक़्त जो दीदी पढ़ा रही थी उन्होंने मुझे कहा "अरे-अरे दिव्या क्या हो गया, किस से किस्सी मांग रही हो"? तो मैंने अपना माइक जल्दी से म्यूट कर दिया । उसके बाद फिर मुझे गुस्सा,रोना और ज़ोर-ज़ोर से हंसी भी आ रही थी। फिर मैं अफ़सोस करने लगी की मैंने ऐसा क्यों कहा? यही वो funny moment था, जिसे मैं आज भी सोचती हूं तो मुझे ज़ोर-ज़ोर से हंसी आने लगती हैं।

Written By:- Divya_12 years.


जब मैं 5th क्लास में था तब मैं पढ़ाई में थोड़ा कमजोर था। एक दिन मेरा स्कूल जाने का बिल्कुल मन नहीं था और मेरी school ड्रेस भी नहीं मिल रही थी, फिर मैं school ड्रेस ढूंढने लगा और साथ में मेरी पूरी फैमिली भी ढूंढने लगी फिर school time जब खत्म हो गया तो 2 बजे करीब मेरी ड्रेस मिल गई दरअसल school न जाने के लिए मैंने ख़ुद अपनी स्कूल ड्रेस को छुपा दिया था और सबके साथ ढूंढने का नाटक किया।

Written By:- Yash_18 years.

जब मेरा cousin छोटा था, तब उसे एक दिन इमली खाने का बहुत मन कर रहा था तो उसने अपने घर का तवा ही बेच दिया और फिर उसको खूब डांट पड़ी।

Written By:- Yash_18 years.

1 comment: